वाराणसी। प्रशांत मोहन (49) और डॉ. जिनेश (24) की पहले विकेट के लिए 86 रनों की शानदार साझेदारी और दीनबन्धु राय की घातक गेंदबाजी (5-18) की बदौलत गत विजेता पराड़कर एकादश ने गर्दे एकादश को 108 रनों से हराकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल किया। यह मुकाबला डॉक्टर सम्पूर्णानंद स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित 37वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट के तहत खेला गया।
पराड़कर एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। प्रशांत और डॉ. जिनेश की साझेदारी के बाद संतोष यादव ने 41 रनों की आक्रामक पारी खेली। गेंदबाजी में वरुण उपाध्याय और पवन चक्रवाल ने दो-दो, जबकि अभिषेक मिश्र और आशीष शुक्ला ने एक-एक विकेट लिया।
जवाब में गर्दे एकादश की पूरी टीम दीनबन्धु राय की शानदार गेंदबाजी के आगे 54 रनों पर ढेर हो गई। पवन चक्रवाल (18) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। दीनबन्धु के अलावा श्रीप्रकाश, अनिल कुशवाहा, और पंकज त्रिपाठी ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक नीलकांत गुप्ता और ज्योतिषाचार्य अनुपम शुक्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। चंद्रप्रकाश और विपिन ने अंपायरिंग और चंदकिशोर यादव ने स्कोरिंग की। रविवार को लालजी एकादश और ईश्वरदेव मिश्र एकादश के बीच मुकाबला सुबह 9:30 बजे खेला जाएगा।
इस मौके पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डॉ. अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्र, वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता और अन्य प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।