नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने नौ उम्मीदवारों की नई सूची जारी कर दी है। इस सूची में दो सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं। बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने शैलेंद्र कुमार को प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि देवली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [LJP(R)] चुनाव लड़ेगी।
बीजेपी के नौ उम्मीदवारों की घोषणा
बीजेपी ने गुरुवार, 16 जनवरी को अपनी चौथी सूची में जिन उम्मीदवारों के नाम शामिल किए हैं, उनमें विभिन्न सीटों से प्रमुख चेहरों को टिकट दिया गया है। बवाना विधानसभा क्षेत्र से रविन्द्र कुमार को मौका दिया गया है। बाबरपुर सीट पर पार्टी ने अनिल वशिष्ठ को मैदान में उतारा है, जबकि वजीरपुर से पूनम शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।
अन्य उम्मीदवारों की सूची
बीजेपी की इस सूची में दिल्ली कैंट से भुवन तंवर को टिकट दिया गया है। संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय पर भरोसा जताया गया है।
त्रिलोकपुरी (एससी) से रविकांत उज्जैन को मैदान में उतारा गया है। शाहदरा सीट से संजय गोयल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। गोकलपुर (एससी) से प्रवीण निमेष को चुनाव लड़ने का अवसर दिया गया है।
गठबंधन की भूमिका
बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में अपने सहयोगी दलों को भी महत्व दिया है। बुराड़ी सीट पर जदयू ने शैलेंद्र कुमार को उम्मीदवार बनाया है, जबकि देवली सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) [LJP(R)] के लिए छोड़ी गई है। यह फैसला सहयोगी दलों के साथ बेहतर तालमेल बनाने और चुनावी गणित को मजबूत करने के लिए किया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का मुकाबला आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस से है। पिछली बार आप ने बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार बीजेपी अपनी रणनीति और गठबंधन के जरिए बेहतर प्रदर्शन करने की तैयारी कर रही है।
अब सभी की नजरें बाकी उम्मीदवारों की घोषणा और आगामी चुनाव प्रचार पर टिकी हैं।