नई दिल्ली I दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में 29 उम्मीदवारों का नाम है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी के खिलाफ भी उम्मीदवार उतारे गए हैं। नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया गया है। इसके अलावा, आप से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
बीजेपी की इस सूची में प्रमुख नामों में आदर्श नगर सीट से राज कुमार भाटिया, बादली सीट से दीपक चौधरी, नई दिल्ली से प्रवेश वर्मा, कालकाजी से रमेश बिधूड़ी, बिजवासन से कैलाश गहलोत, मालवीय नगर से सतीश उपाध्याय, गांधीनगर से अरविंदर सिंह लवली, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान और करोल बाग से दुष्यंत गौतम शामिल हैं।
इस सूची में बीजेपी ने दूसरे दलों से बगावत कर पार्टी में शामिल हुए नेताओं को भी मौका दिया है, जिनमें करतार सिंह तंवर, राजकुमार चौहान, कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली शामिल हैं।
साथ ही, बीजेपी ने इस सूची में दो महिलाओं को भी टिकट दिया है। शालीमार बाग से रेखा गुप्ता और सीमापुरी एससी सीट से कुमारी रिंकू को उम्मीदवार बनाया गया है।