Delhi Bomb Threat: राजधानी दिल्ली में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली के विभिन्न इलाकों में स्थित छह स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी दी गई।
इन स्कूलों में द्वारका सेक्टर-5 का बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, प्रसाद नगर स्थित आंध्र एजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, छावला का राव मान सिंह सीनियर सेकेंडरी स्कूल, द्वारका सेक्टर 1 का मैक्सफोर्ट स्कूल और द्वारका सेक्टर 10 का इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल शामिल हैं।
जैसे ही Bomb की जानकारी मिली, दिल्ली पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें तत्काल मौके पर पहुंच गईं। एहतियातन सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया और छात्रों को सुरक्षित घर भेज दिया गया। पुलिस और अन्य आपातकालीन एजेंसियों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
लगातार बढ़ रही हैं धमकियों की घटनाएं
गौरतलब है कि इससे ठीक एक दिन पहले, बुधवार को दिल्ली के 55 से ज्यादा स्कूलों को इसी तरह की Bomb धमकी मिली थी। हालांकि गहन तलाशी के बाद कहीं से भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इससे पहले 18 अगस्त को भी दिल्ली के 32 स्कूलों को बम की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए थे।इससे पहले भी दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज और द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को धमकी मिल चुकी है। मई 2024 में भी डीपीएस द्वारका सहित कई नामी स्कूलों को इस तरह के ईमेल प्राप्त हुए थे।
जांच में जुटी एजेंसियां

फिलहाल पुलिस ईमेल Bomb Threat भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है। साइबर सेल को भी जांच में शामिल किया गया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में किसी भी धमकी को वास्तविक नहीं पाया गया है, लेकिन एहतियात के तौर पर सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।