दिल्ली चुनाव: पटपड़गंज में राहुल गांधी का BJP और AAP पर हमला, ‘जाति जनगणना’ और ‘शराब घोटाले’ का उठाया मुद्दा

नई दिल्ली। आगामी दिल्ली चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार को पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। यह दिल्ली में राहुल गांधी की दो हफ्तों में दूसरी रैली थी, जहां उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अमिल चौधरी के समर्थन में प्रचार किया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

राहुल गांधी ने अपने भाषण में मीडिया और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मीडिया देश के असली मुद्दों पर बात नहीं करता। मोदी लाखों की घड़ी पहनकर अंबानी की शादी में जाते हैं, लेकिन दिल्ली की टूटी सड़कों और प्रदूषण की चर्चा नहीं होती। यह विचारधारा की लड़ाई है, नफरत फैलाने वाले बीजेपी-आरएसएस के खिलाफ कांग्रेस की मुहब्बत और भाईचारे की विचारधारा। हमें दिल्ली में ‘मुहब्बत की दुकान’ खोलनी है।

AAP पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जो मन में आता है, कह देते हैं। उनकी पहले छोटी कार थी और बिजली के खंभों पर चढ़ते थे। अब शीश महल में रहते हैं। दिल्ली में उन्होंने बदलाव का वादा किया था, लेकिन जब गरीबों को जरूरत पड़ी, दंगे हुए, तो वे गायब हो गए। दिल्ली में अब तक का सबसे बड़ा शराब घोटाला हुआ, जिसका सूत्रधार मनीष सिसोदिया थे।

भाजपा और आरएसएस को घेरते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मोहन भागवत ने संविधान का अपमान किया। भाजपा की नीतियां जनता को जाति और धर्म में बांटकर उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने वाली हैं। अडानी की कंपनी का कंट्रोल मोदी के हाथ में है। नोटबंदी और जीएसटी जैसी नीतियों ने सिर्फ उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाया है।

राहुल गांधी ने रोजगार और आरक्षण के मुद्दे पर भी भाजपा सरकार को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि देश में युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। हमने संसद में नरेंद्र मोदी से जाति जनगणना की मांग की, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जहां हमारी सरकार बनेगी, हम जाति जनगणना कराएंगे और आरक्षण की पचास फीसदी सीमा को खत्म करेंगे। दिल्ली में कांग्रेस सरकार बनने पर यह हमारा वादा है।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *