नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी (आप) ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के समर्थकों पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमले का आरोप लगाया है।
आप का आरोप :-
आम आदमी पार्टी का कहना है कि अरविंद केजरीवाल पर प्रचार के दौरान ईंट और पत्थरों से हमला किया गया। पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हार के डर से बौखलाई बीजेपी ने अपने गुंडों से अरविंद केजरीवाल पर हमला करवाया। लेकिन केजरीवाल डरने वाले नहीं हैं। दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी।

बीजेपी का पलटवार :
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल की गाड़ी ने उनके समर्थक को टक्कर मारी, जिससे वह घायल हो गया। वर्मा ने कहा कि मेरे एक कार्यकर्ता की टांग में चोट आई है और मैं उसे देखने लेडी हार्डिंग हॉस्पिटल जा रहा हूं। यह अरविंद केजरीवाल की हताशा का परिणाम है।
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए आप के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने कामों पर लड़ने की बजाय घटिया और निचले स्तर की राजनीति कर रही है। यह कायराना हमला दिखाता है कि वे बौखला गए हैं।