नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की गर्मी के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किराड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखे हमले किए। जवाब में केजरीवाल ने हरिनगर में जनसभा के दौरान योगी और बीजेपी पर पलटवार किया।
योगी का केजरीवाल पर हमला :-
योगी आदित्यनाथ ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के हालात सबके सामने हैं। NDMC इलाके को छोड़ दें तो बाकी दिल्ली की स्थिति क्या है, यह सब जानते हैं। महाकुंभ का उल्लेख करते हुए उन्होंने चुटकी ली कि यदि मैं और मेरे मंत्रिमंडल के सहयोगी गंगा में स्नान कर सकते हैं, तो क्या अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के लोग यमुना में स्नान कर सकते हैं।
बिजली और पानी पर केजरीवाल का पलटवार :-
अरविंद केजरीवाल ने योगी आदित्यनाथ से यूपी में बिजली आपूर्ति की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली मिलती है, जबकि यूपी में डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद 10-10 घंटे के पावर कट लगते हैं। यूपी में 400 यूनिट बिजली पर 4000 रुपये का बिल आता है, जबकि दिल्ली में यह बिल 0 रुपये है। योगी जी बताएं, यह सच है या नहीं।
पानी के मुद्दे पर भी केजरीवाल ने बीजेपी को घेरा। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे जेल जाने के बाद हजारों के पानी के बिल आने लगे। यह साजिश बीजेपी और एलजी ने मिलकर की। हमारी सरकार आएगी तो सारे बिल माफ कर देंगे।
महिलाओं को लुभाने के लिए केजरीवाल ने वादा किया कि उनकी सरकार बनने पर हर महिला को 2100 रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने महिलाओं से बीजेपी के खिलाफ वोट देने की अपील करते हुए कहा कि महिलाएं समझदार हैं, लेकिन मर्द कभी-कभी भटक जाते हैं। महिलाओं को उन्हें समझाना होगा।