नई दिल्ली। नगर निगम (MCD) चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने मेयर और डिप्टी मेयर दोनों पदों पर जीत हासिल कर एक बड़ा राजनीतिक संदेश दिया है। इस जीत को अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है।
मेयर पद के चुनाव में आप के उम्मीदवार महेश कुमार खींची ने बीजेपी के किशन लाल को हराया। कुल 265 वोटों में से खींची को 135 वोट मिले, जिनमें 2 वोट अमान्य घोषित हुए, और उन्हें कुल 133 मान्य वोट मिले। बीजेपी को 130 वोट मिले। इस प्रकार, आप ने महज 3 वोटों से बीजेपी को हराया। महेश कुमार खींची, जो देव नगर (वार्ड नंबर 84) से पार्षद हैं, ने अपनी जीत पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी प्राथमिकता दिल्ली के विकास को और बेहतर बनाना है। डिप्टी मेयर के पद के लिए बीजेपी ने अपना उम्मीदवार वापस ले लिया, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रवींद्र भारद्वाज निर्विरोध निर्वाचित हुए।
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने इस जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा ने मेयर चुनाव में देरी करवाने के लिए साजिश रची, लेकिन एक बार फिर बाबा साहेब के संविधान की जीत हुई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कारण दिल्ली को पहला दलित मेयर मिला है। महेश कुमार खींची को बधाई, और हम उम्मीद करते हैं कि उनके नेतृत्व में एमसीडी में अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति आगे बढ़ेगी।