नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस ने उनके दिल्ली स्थित मुख्यमंत्री आवास कपूर्थला हाउस में छापेमारी की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके घर के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली, यहां तक कि परिवार की महिलाओं के कपड़ों के संदूक तक की जांच की गई। सीएम मान ने इस कार्रवाई को बीजेपी की हार की बौखलाहट करार देते हुए कड़ी निंदा की।
सीएम भगवंत मान ने सवाल उठाया कि दिल्ली पुलिस बीजेपी नेताओं के घर पर इसी तरह की कार्रवाई करने की हिम्मत क्यों नहीं दिखाती। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के घर पुलिस मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर हैं, क्या वहां भी इसी तरह की रेड होगी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस कार्रवाई की आलोचना करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा कि BJP के नेता खुलेआम रिश्वत बांट रहे हैं और पुलिस व चुनाव आयोग सबकुछ देखकर भी चुप हैं। दूसरी ओर बिना किसी सबूत के पंजाब के मुख्यमंत्री के घर रेड डाली जा रही है। यह लोकतंत्र का गला घोंटने जैसा है।
