नई दिल्ली I प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दिल्ली को कई विकास योजनाओं की सौगात देंगे। झुग्गी-झोपड़ी वासियों के लिए 1,675 फ्लैट, नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र (डब्ल्यूटीसी), सरोजिनी नगर में जनरल पूल आवासीय आवास टाइप-2 क्वार्टर और द्वारका में सीबीएसई के 300 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।
झुग्गीवासियों को मिलेगा नया आशियाना
अशोक विहार में स्वाभिमान अपार्टमेंट में झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना के तहत पीएम मोदी लाभार्थियों को नवनिर्मित फ्लैट की चाबियां सौंपेंगे। हर फ्लैट की निर्माण लागत 25 लाख रुपये है, जिसमें लाभार्थियों को केवल सात फीसदी राशि चुकानी होगी। पीएम मोदी नजफगढ़ में वीर सावरकर कॉलेज, पूर्वी दिल्ली और द्वारका में शैक्षणिक ब्लॉकों का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं पर 600 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
नौरोजी नगर और सरोजिनी नगर में शहरी पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
नौरोजी नगर में विश्व व्यापार केंद्र 34 लाख वर्ग फुट प्रीमियम वाणिज्यिक स्थान प्रदान करेगा, जबकि सरोजिनी नगर में जीपीआरए टाइप-2 क्वार्टर में 2,500 से अधिक आवासीय इकाइयां आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी।
द्वारका में CBSE कार्यालय परिसर का उद्घाटन
पीएम द्वारका में 300 करोड़ रुपये की लागत से बने सीबीएसई के एकीकृत कार्यालय परिसर का उद्घाटन करेंगे। यह पर्यावरण के अनुकूल भवन भारतीय हरित भवन परिषद के प्लेटिनम मानकों के अनुरूप बनाया गया है।
प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान 30 फुट चौड़ी सड़क पर उनके काफिले के गुजरने के लिए विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। पुलिस ने आसपास के 2,500 परिवारों का वेरीफिकेशन कर उनकी पहचान सुनिश्चित की है। रैली के दौरान घरों की छतों पर आने और खिड़कियां खोलने पर रोक लगाई गई है।