डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya का सपा सुप्रीमो पर तीखा हमला, बोले- अखिलेश का घमंड और उनकी भाषा…

गोंडा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने शनिवार को गोंडा जिले के मनकापुर ब्लॉक में भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने की रणनीति पर मंथन किया और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का संदेश दिया।

बैठक के बाद मौर्य ने पूर्व कृषि मंत्री स्वर्गीय आनंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की।

वाराणसी दौरे पर डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya ने अखिलेश-राहुल गांधी पर किया तीखा प्रहार, कही ये बड़ी बात

2027 में फिर बनेगी बीजेपी सरकार : Keshav Prasad Maurya

डिप्टी सीएम (Keshav Prasad Maurya) ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की जीत का रथ रुकने वाला नहीं है। उन्होंने संगठन को और मजबूत करने की अपील की और कहा कि 2027 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

मोहन भागवत के 75 वर्ष पर रिटायरमेंट वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने कहा कि बीजेपी में सेवा की कोई उम्र नहीं होती, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विजय अभियान जारी रहेगा।

Ad 1

अखिलेश यादव पर करारा वार

मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “अखिलेश को पिछड़े वर्ग के नेताओं से परेशानी है। मैं एक किसान परिवार से हूं, एक कार्यकर्ता से उपमुख्यमंत्री बना हूं। अखिलेश का घमंड और उनकी भाषा उनकी मानसिकता को उजागर करती है। फर्जी पीडीए की हवा निकल चुकी है, अब उन्हें 2027 में सैफई लौटने की तैयारी करनी चाहिए।”

उन्होंने आगे कहा कि योगी सरकार में अपराधियों में पुलिस का डर है, जबकि सपा के शासनकाल में गुंडों का आतंक फैला रहता था।

राहुल गांधी को लेकर तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मौर्य ने कहा, “राहुल गांधी सत्ता से दूर रहकर बौखलाहट में बेबुनियाद बयान देते हैं। वे विरासत की राजनीति करते हैं, जबकि लोकतंत्र संघर्ष मांगता है। कांग्रेस 99 सीटों पर सिमट गई है और 2047 तक उन्हें पचास सीटें भी नसीब नहीं होंगी।”

राजीव गांधी के दौर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “पहले 1 रुपये में से 85 पैसे भ्रष्टाचार में चले जाते थे, अब मोदी सरकार में किसानों को पूरा पैसा सीधे खाते में मिल रहा है। हमारा लक्ष्य है – भ्रष्टाचार मुक्त भारत।”

कांवड़ यात्रा पर सफाई

कांवड़ यात्रा पर विपक्ष के बयानबाज़ी को लेकर मौर्य ने स्पष्ट किया कि बीते आठ वर्षों से यात्रा शांतिपूर्ण और भक्ति भाव से चल रही है और आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा, “कुंभ मेले में करोड़ों की भीड़ विपक्ष को परेशान करती है, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था को कोई चुनौती नहीं दे सकता।”

डिप्टी सीएम के दौरे ने न सिर्फ कार्यकर्ताओं में जोश भरा बल्कि विपक्ष पर हमलावर तेवर अपनाकर आगामी चुनावों की तैयारी का बिगुल भी बजा दिया है।

Ad 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *