वाराणसी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद का विपक्ष पर तीखा हमला, कहा- केवल नीली शर्ट और साड़ी पहन लेने से…

वाराणसी। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित “अटल जी प्रदर्शनी” का उद्घाटन समारोह वाराणसी में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

अटल जी की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं मोदी


मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि अटल जी ने देश को एक नई दिशा दी और एक ऐसी पीढ़ी तैयार की, जिसने उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी विरासत का हिस्सा हैं और अटल जी के अधूरे कार्यों को पूरा कर रहे हैं।

महामना को किया नमन

महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि अटल जी और मालवीय जी दोनों ही महान विभूतियां थीं, जिनका योगदान देश के लिए अमूल्य और अविस्मरणीय है।

विपक्ष पर करारा प्रहार

डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जनता अब विपक्ष के साथ नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष केवल प्रेस कॉन्फ्रेंस तक सीमित रह गया है, और प्रदर्शन के नाम पर उनके साथ गिनती के लोग ही बचे हैं। इसके विपरीत, देश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है।

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास बाबा साहब अंबेडकर का अपमान करने का रहा है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल नीली शर्ट और साड़ी पहनने से बाबा साहब को सम्मान नहीं मिलेगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित किया, जबकि कांग्रेस ने हमेशा उनके साथ राजनीति की और उन्हें चुनाव में हराने की साजिशें कीं।

कानून-व्यवस्था पर सख्त चेतावनी

डिप्टी सीएम ने कानून-व्यवस्था को लेकर स्पष्ट संदेश दिया कि जो भी इसके साथ खिलवाड़ करेगा, उसे सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *