वाराणसी। जनसमस्याओं की त्वरित सुनवाई और समाधान के उद्देश्य से प्रत्येक माह के द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवस के अवसर पर शनिवार को थाना फूलपुर परिसर में जन समस्याओं का समाधान किया गया।
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी ने मौके पर मौजूद नागरिकों की शिकायतें सुनीं और त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर जाकर निष्पक्षता से जांच कर शत-प्रतिशत समाधान सुनिश्चित करने के आदेश दिए।
इस दौरान उपजिलाधिकारी पिण्डरा, नायब तहसीलदार पिण्डरा, तथा पुलिस और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने समस्याओं के निस्तारण में सहयोग किया।