वाराणसी। काशी जोन में देव दीपावली के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। डीसीपी गौरव बंसवाल ने जानकारी दी कि 15 नवंबर को देव दीपावली का आयोजन भव्य रूप से किया जाएगा, जिसमें लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है। आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्थित संचालन के लिए कई विशेष उपाय किए गए हैं।
डीसीपी बंसवाल के अनुसार, हर घाट पर लेजर शो, रिवर बैरिकेडिंग सहित अन्य विशेष कार्यक्रम होंगे, जिससे श्रद्धालुओं को आयोजन का पूरा आनंद मिल सके। सुरक्षा के लिहाज से हर घाट पर मचान बनाए जा रहे हैं, जिन पर पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
इसके अतिरिक्त, सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए ड्रोन से निगरानी की जाएगी और सभी घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। भीड़ पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए एनडीआरएफ, जल पुलिस, और पीएससी की कई कंपनियों की भी तैनाती की गई है।
सुरक्षा के मद्देनजर नाविकों को भी सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे केवल सुरक्षा कवच के साथ ही श्रद्धालुओं को नाव पर बैठाएं और निर्धारित दरों पर ही घाटों की सैर कराएं।