वाराणसी। देव दीपावली के अवसर पर काशी का हर घाट दीपों की रौशनी में नजर आया। देश-विदेश से आए लाखों श्रद्धालुओं ने मां गंगा के तट पर आयोजित लेजर शो और आतिशबाजी के अद्भुत नजारों को अपनी यादों में संजो लिया।
देव दीपावली के खास मौके पर वाराणसी के ललिता घाट और चेत सिंह घाट पर लेजर और साउंड शो का आयोजन हुआ, वहीं दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए। देखिए काशी से देव दीपावली के अद्भुत दृश्य।
देव दीपावली पर काशी के घाट असंख्य दीपों से रोशन हो उठे। बाबा विश्वनाथ की नगरी में दीयों की आभा ने मां गंगा के तटों को एक दिव्य दृश्य में बदल दिया, जो न केवल भारत, बल्कि विश्वभर में भारतीय संस्कृति के आकर्षण को और गहरा कर रहा है।
देखें तस्वीरें