वाराणसी I देव दीपावली के पावन अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम पर पर्यटन विभाग की ओर से लाइट एंड साउंड शो का आयोजन होगा, जबकि चेतसिंह घाट पर लेजर शो की योजना बनाई गई है। पर्यटन विभाग ने इस आयोजन की तैयारियां पूरी कर ली हैं और टेंडर प्रक्रिया के बाद संबंधित एजेंसियों को कार्य सौंप दिया गया है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन काशी का अद्वितीय वैभव देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक यहां पहुंचेंगे।
गंगा के तट से लेकर शहर की गलियों तक 21 लाख दीपों की रोशनी से काशी की गलियां, चौराहे और घरों की चौखट जगमगा उठेगी। बड़ी संख्या में लोग नावों और बजड़ों पर बैठकर इस अद्भुत दृश्य का आनंद लेंगे। एक 30 लोगों की नाव की बुकिंग 3.60 लाख रुपये में और बजड़े की बुकिंग पांच लाख रुपये में हो चुकी है। गंगा किनारे के सभी होटल, नाव और क्रूज की बुकिंग पहले से ही फुल हो चुकी है।
अस्सी घाट निवासी प्रदीप का बजड़ा पांच लाख रुपये में बुक हो चुका है। बजड़े और नावें इस बार पर्यटकों की पहली पसंद बनी हुई हैं, साथ ही क्रूज की भी भारी मांग है। एमवी राजमहल के प्रबंधक राज सिंह ने बताया कि सभी क्रूज की बुकिंग पहले ही फुल हो गई है।
पर्यटन विभाग की उप निदेशक आर.के रावत ने बताया कि देव दीपावली के मौके पर दस लाख से अधिक पर्यटकों के काशी पहुंचने की उम्मीद है। विदेशी पर्यटक एक माह पहले से ही काशी आना शुरू कर चुके हैं और बड़ी संख्या में होटलों में बुकिंग करा ली गई है। इस मौके पर वाराणसी के कैंट स्टेशन, काशी रेलवे स्टेशन और मालवीय ब्रिज को भी रोशनी से सजाया जाएगा।
घाटों को झालरों से सजाने और स्पाइरल लाइट से पोल सजाने का काम भी नगर निगम की जिम्मेदारी है। इसके अलावा, मलेशियाई कलाकार गंगा उस पार रेत पर आतिशबाजी करेंगे, जो शिव स्तुति की धुन पर 15 मिनट तक ग्रीन पटाखों से आसमान को रंगीन करेंगे।