वाराणसी। देव दीपावली पर काशी के घाटों पर दीपदान नहीं कर पाने वालों को निराश होने की जरूरत नहीं है। पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ‘एक दीया काशी के नाम’ अभियान की शुरुआत की है, जिसके तहत कोई भी व्यक्ति शहीदों और पूर्वजों के नाम पर गंगा घाटों पर दीपदान कर सकता है।
पर्यटन विभाग के उप निदेशक राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि जो लोग व्यक्तिगत रूप से घाटों पर दीपदान नहीं कर सकते, वे इस अभियान के तहत पर्यटन विभाग से संपर्क कर सकते हैं। पर्यटन विभाग देव दीपावली के दिन दशाश्वमेध घाट स्थित अपने कार्यालय पर दीपदान के लिए दीये उपलब्ध कराएगा और घाटों पर दीप प्रज्ज्वलित करेगा।
सरकार द्वारा देव दीपावली को प्रांतीय मेला घोषित किया गया है और इस वर्ष काशी के घाटों पर 12 लाख दीप जलाने का लक्ष्य रखा गया है। विभाग ने श्रद्धालुओं से गंगा घाटों, कुंडों, और तालाबों पर दीप जलाने की अपील की है ताकि देव दीपावली की भव्यता को और अधिक बढ़ाया जा सके।