Dev Sangeet Banaras: गणेश गैबी मंदिर महमूरगंज में गूंजे भक्ति के स्वर, श्रद्धालु डूबे आध्यात्मिक आनंद में

वाराणसी I महमूरगंज के प्रसिद्ध गणेश गैबी मंदिर में रविवार को ‘देव संगीत बनारस’ (Dev Sangeet Banaras) कार्यक्रम का भव्य आयोजन Benaras Global Times की ओर से किया गया। भजन संध्या में मधुर स्वर लहरियों और भक्तिमय प्रस्तुतियों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन उद्घोषक एम.के. पांडेय ने किया, जबकि मुख्य अतिथि डॉ. आर.के. ओझा ने अपनी उपस्थिति से आयोजन की गरिमा बढ़ाई।

Dev Sangeet Banaras: गणेश गैबी मंदिर महमूरगंज में गूंजे भक्ति के स्वर, श्रद्धालु डूबे आध्यात्मिक आनंद में Dev Sangeet Banaras: गणेश गैबी मंदिर महमूरगंज में गूंजे भक्ति के स्वर, श्रद्धालु डूबे आध्यात्मिक आनंद में

गायिका ममता शर्मा और शुभम जी ने अपनी सुरीली आवाज से ऐसा आध्यात्मिक माहौल रचा कि पूरा परिसर भक्ति की गंगा में डूब गया। तबला पर संगीत कुमार जी की लयकारी, पद वादन में बृजेश जी की कला और कीबोर्ड पर शिवांश जी की मधुर धुनों ने प्रस्तुति को और जीवंत बना दिया। श्रद्धालु भजनों की स्वर लहरियों पर झूमते रहे और आध्यात्मिक समा में खो गए।

Dev Sangeet Banaras: गणेश गैबी मंदिर महमूरगंज में गूंजे भक्ति के स्वर, श्रद्धालु डूबे आध्यात्मिक आनंद में Dev Sangeet Banaras: गणेश गैबी मंदिर महमूरगंज में गूंजे भक्ति के स्वर, श्रद्धालु डूबे आध्यात्मिक आनंद में

‘देव संगीत बनारस’ (Dev Sangeet Banaras) ने बनारस की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को एक बार फिर उजागर किया। यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *