Varanasi : महापौर अशोक कुमार तिवारी (Mayor) ने नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की, जिसमें शहर के विकास, स्वच्छता, जल आपूर्ति, अवैध विज्ञापन हटाने और विभिन्न बुनियादी परियोजनाओं को लेकर कई बड़े निर्णय लिए गए। Mayor ने स्पष्ट निर्देश दिया कि 1 से 17 सितंबर तक “स्वच्छ शहर अभियान” चलाया जाएगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को सुजाबाद में दो लाख पौधे रोपे जाएंगे।

बैठक में जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए Mayor ने निर्देश दिया कि 18 वार्डों में पेयजल कनेक्शन हेतु डीपीआर 23 अगस्त तक शासन को भेजी जाए। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के लिए सीवरेज डीपीआर 15 सितंबर तक शासन को प्रेषित की जाएगी। शिवपुरवा, भदैनी, जंगमबाड़ी, भेलूपुर सहित अन्य क्षेत्रों में ओवरहेड टैंक निर्माण हेतु सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव को भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।
Mayor ने पुष्कर कुंड, सारंग तालाब कुंड, ईश्वरगंगी तालाब, लक्ष्मी कुंड, पिशाच मोचन और बकरिया कुंड के जल को 17 सितंबर तक स्वच्छ करने और सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य अभियंता ने बताया कि 75 कुओं का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

अवैध विज्ञापनों की निगरानी और हटाने के लिए एआई तकनीक का सहारा लिया जाएगा। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जानकारी दी कि अगले सप्ताह से तकनीक के जरिए अवैध विज्ञापनों की पहचान कर कार्रवाई शुरू होगी। पुलिस बूथों पर लगे अवैध बोर्डों को भी हटाया जाएगा।
Mayor ने जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्रों में देरी की शिकायतों पर अभियान चलाकर सभी लंबित प्रमाणपत्रों के शत-प्रतिशत निस्तारण के निर्देश दिए। एक माह से अधिक लंबित मामलों की जोनवार सूची तैयार करने को कहा गया। दाखिल-खारिज और नामांतरण प्रक्रियाओं को भी समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
अन्य निर्देश और योजनाएं:

- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: वाराणसी की रैंकिंग को 17वें स्थान से शीर्ष 5 में लाने के लिए तुरंत कार्रवाई के निर्देश।
- म्यूनिसिपल बांड: व्यवसायिक कार्यों को प्राथमिकता पर पूर्ण करने का आदेश।
- पार्क सौंदर्यीकरण: शहर के सभी पार्कों को आकर्षक बनाने पर बल।
- चितईपुर में व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स: कब्जा मुक्त भूमि पर निर्माण की योजना।
- माल गोदाम व अतिथि गृह: नगर निगम के लिए अतिथि गृह और अन्य निर्माण योजनाएं।
- अधिकारियों के लिए आवास: एक स्थान पर निगम अधिकारियों के आवास निर्माण की कार्ययोजना।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, अपर नगर आयुक्त सविता यादव, सहायक नगर आयुक्त अनिल यादव, मुख्य अभियंता आर.के. सिंह, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह, अधिशासी अभियंता एम.के. सिंह, पीआरओ संदीप श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।