Devendra Fadnvish : महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल के बीच गुरुवार को महायुति गठबंधन की नई सरकार का गठन हुआ। दक्षिण मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। इस अवसर पर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार को डिप्टी सीएम का पद सौंपा गया।
राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। फडणवीस ने तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में महाराष्ट्र की कमान संभाली है। पिछले कार्यकाल में शिंदे मुख्यमंत्री थे, जबकि फडणवीस और पवार डिप्टी सीएम के रूप में कार्यरत थे।
इस शपथग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई केंद्रीय मंत्री, महायुति गठबंधन के वरिष्ठ नेता, साथ ही अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम भी उपस्थित रहे। शिंदे ने अपनी नाराजगी की अटकलों के बावजूद डिप्टी सीएम पद स्वीकार किया और शपथ ली।
बीजेपी विधायक दल ने 4 दिसंबर को सर्वसम्मति से देवेंद्र फडणवीस को अपना नेता चुना, जिसके बाद महायुति गठबंधन के प्रतिनिधियों ने राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार के गठन के लिए समर्थन पत्र सौंपा।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 23 नवंबर को सम्पन्न हुए थे, जिसमें महायुति गठबंधन ने 288 सीटों में से 230 सीटों पर जीत हासिल की। शिंदे गुट की शिवसेना को 57 और अजित पवार गुट की एनसीपी को 41 सीटें मिलीं, जबकि विपक्षी एमवीए को 46 सीटों पर जीत मिली।