PM Modi के वाराणसी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे DGP-UP, अफसरों को दिया आदेश- सुरक्षा व्यवस्था में न हो कोई चूक

वाराणसी। प्रधानमंत्री (PM Modi) के प्रस्तावित आगमन के मद्देनज़र बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार और पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने वाराणसी में तैयारियों की उच्च स्तरीय समीक्षा की। कमिश्नरी सभागार में आयोजित बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, पेयजल, विद्युत आपूर्ति, यातायात प्रबंधन और चिकित्सा व्यवस्था जैसे अहम बिंदुओं पर गहन मंथन किया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

मुख्य सचिव बोले – तय समय पर पूरी हों तैयारियां

मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री (PM Modi) के दौरे से जुड़ी सभी तैयारियां समय से पूरी की जाएं। उन्होंने कहा कि “हर अधिकारी को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और सतर्कता के साथ निभानी होगी। गर्मी को देखते हुए कार्यक्रम स्थल पर हर कंपार्टमेंट में ठंडे पानी और मोबाइल टॉयलेट्स की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।” साथ ही उन्होंने इलेक्ट्रिकल सेफ्टी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

PM Modi के वाराणसी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे DGP-UP, अफसरों को दिया आदेश- सुरक्षा व्यवस्था में न हो कोई चूक PM Modi के वाराणसी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे DGP-UP, अफसरों को दिया आदेश- सुरक्षा व्यवस्था में न हो कोई चूक

डीजीपी ने कहा – सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक नहीं होनी चाहिए

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने सुरक्षा को लेकर कड़े निर्देश देते हुए कहा, “सभी स्तरों पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतज़ाम सुनिश्चित किए जाएं। किसी भी स्तर पर कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।” उन्होंने आस-पास के इलाकों में व्यक्तिगत सत्यापन (वेरिफिकेशन) अभियान चलाने और इलेक्ट्रिकल सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

50 फैंटम दस्तों को हरी झंडी, कैफे का उद्घाटन और मंदिरों का निरीक्षण

समीक्षा बैठक के बाद मुख्य सचिव और डीजीपी ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया और मंदिर परिक्षेत्र की व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया। इसके पश्चात दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने पुलिस लाइन पहुंचकर वहां बने आवासों का निरीक्षण किया।

PM Modi के वाराणसी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे DGP-UP, अफसरों को दिया आदेश- सुरक्षा व्यवस्था में न हो कोई चूक PM Modi के वाराणसी आगमन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे DGP-UP, अफसरों को दिया आदेश- सुरक्षा व्यवस्था में न हो कोई चूक

इस दौरान उन्होंने महिलाओं के स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित वातानुकूलित ‘काशी प्रेरणा कैफे’ का उद्घाटन किया और महिला सदस्यों से संवाद भी किया। अधिकारियों ने मौके से ही 50 फैंटम दस्तों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया।

Ad 1

स्वच्छता अभियान और विभागीय समन्वय पर ज़ोर

मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक सप्ताह तक शहर भर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम स्थल पर बैरिकेडिंग, ट्रैफिक मैनेजमेंट, मेडिकल इमरजेंसी व्यवस्था, सेफ हाउस और पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने सुरक्षा इंतजामों और यातायात नियंत्रण की जानकारी साझा की।

बैठक में एडीजी जोन पीयूष मोर्डिया, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, डीआईजी मोहित गुप्ता, अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चिनप्पा, विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *