Diljit Murder Case Varanasi : होली की रात हुए डेकोरेटर दिलजीत उर्फ रंगोली की हत्या (Diljit Murder Case) के रहस्य को सुलझाने के लिए पुलिस की चार टीमें दिन-रात जुटी हुई हैं। फिर भी, अभी तक कोई पक्का सबूत नहीं मिल सका है। सोमवार को पुलिस ने दिलजीत के एक दोस्त से संबंधित तीन अन्य युवाओं को हिरासत में लिया। साथ ही, चंदौली के एक युवक की भी शिनाख्त हो चुकी है।
Diljit Murder Case : सीसीटीवी और निगरानी से तहकीकात
पुलिस अब तक 200 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के दृश्यों की छानबीन कर चुकी है। जैतपुरा थाना क्षेत्र के औसानगंज निवासी दिलजीत की हत्या (Diljit Murder Case) के पीछे प्रेम-संबंधों सहित अन्य संभावित वजहों की भी पड़ताल जारी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हाल ही में दिलजीत किन-किन व्यक्तियों के संपर्क में था।
Murder in Varanasi: मामूली विवाद में युवक की हत्या, हमलावर फरार, पुलिस जांच जारी
होली के दिन कुछ युवकों से हुआ था झगड़ा
जांच में खुलासा हुआ है कि दिलजीत (Diljit Murder Case) पिछले कुछ दिनों में ऐसे लोगों के साथ था, जो महंगी गाड़ियों में घूमते हैं और अंगरक्षक रखते हैं। इसके अलावा, होली के दिन रामकटोरा इलाके में उसका कुछ युवाओं से झगड़ा भी हुआ था। पुलिस इस झगड़े और अन्य घटनाओं के बीच संभावित कड़ियों की तलाश कर रही है।
मोबाइल विवरण की भी पड़ताल
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि चार टीमें इस मामले की गहन जांच में लगी हैं। अब तक 200 से अधिक सीसीटीवी दृश्यों की समीक्षा हो चुकी है, वहीं निगरानी टीम दिलजीत के फोन रिकॉर्ड की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि होली की रात दिलजीत को उसके घर के बाहर बुलाकर गोली मार दी गई थी। पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही इस हत्याकांड (Diljit Murder Case) का खुलासा कर देगी।
