लखनऊ। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को उत्तर प्रदेश, पंजाब और केरल में होने वाले विधानसभा उपचुनावों की तारीख को त्योहारों के मद्देनजर 13 नवंबर से बदलकर 20 नवंबर कर दिया है। इन उपचुनावों में उत्तर प्रदेश की नौ, पंजाब की चार और केरल की एक सीट पर मतदान होगा। तारीख में बदलाव पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने प्रतिक्रिया दी है।
सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने कहा, “उपचुनाव के मतदान की तारीख को 20 नवंबर कर दिया गया है। कहीं न कहीं इसके पीछे रणनीतिक हलचल दिख रही है। हम जो अच्छा काम कर रहे हैं, साथ ही महाराष्ट्र में भी कुछ सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, इसे देखते हुए तारीखों में बदलाव किया गया है।”
तारीख बदलने की मांग किन दलों ने की थी?
कांग्रेस, भाजपा, बसपा और रालोद सहित कई दलों ने त्योहारों के कारण चुनाव की तारीख को पुनर्निर्धारित करने की मांग की थी। इन दलों ने कहा था कि 13 नवंबर को चुनाव होने से मतदान प्रतिशत पर असर पड़ सकता है। कांग्रेस ने उल्लेख किया था कि केरल की पलक्कड़ सीट के मतदाता 13 से 15 नवंबर तक कल्पती रथोत्सवम मनाएंगे, वहीं पंजाब में 15 नवंबर को गुरु नानक देव जी का 555वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा, जिसके चलते 13 नवंबर से अखंड पाठ का आयोजन होगा।
क्यों था तारीखों में बदलाव का अनुरोध?
भाजपा, बसपा और रालोद ने आग्रह किया था कि उत्तर प्रदेश में कार्तिक पूर्णिमा से पहले लोग यात्रा पर रहते हैं, और यह पर्व 15 नवंबर को है। तारीखों में बदलाव के बाद, उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश में जिन नौ सीटों पर मतदान होना है, वे हैं: गाजियाबाद, फूलपुर (प्रयागराज), खैर (अलीगढ़), कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर) और कुंदरकी (मुरादाबाद)।