बरेली I बरेली के नवाबगंज में एक महिला ने दिव्यांग युवक को वीडियो कॉल के माध्यम से हनीट्रैप में फंसाया और उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। इसके बाद महिला ने युवक को धमकाकर उसकी बदनामी की धमकी दी और उससे एक लाख रुपये ठग लिए। मामले का खुलासा होने के बाद पीड़ित युवक ने पुलिस से मदद की अपील की और तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नवाबगंज का एक दिव्यांग युवक बच्चों को कोचिंग पढ़ाता है। रविवार को उसके मोबाइल फोन पर एक महिला ने वीडियो कॉल की, जिसे उसने रिसीव कर लिया। इसी दौरान महिला ने उसकी अश्लील फोटो और वीडियो बना ली। कुछ देर बाद महिला ने युवक के फोन पर एक क्लिप डाल दी, जिससे युवक की हालत खराब हो गई। महिला ने उसे धमकाते हुए रुपये की मांग की और कहा कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो फोटो और वीडियो वायरल कर दी जाएंगी।
परेशान युवक ने बदनामी के डर से महिला के खाते में एक लाख दो हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद महिला ने फिर से 50 हजार रुपये और मांगे, जिससे युवक ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
यह पहली बार नहीं है जब बरेली में हनीट्रैप का मामला सामने आया है। इससे पहले भी कई मामलों में पुलिसकर्मी, सरकारी कर्मचारी और रसूखदार लोग इस जाल में फंस चुके हैं। एक डॉक्टर की भी जान चली गई थी जब इन मामलों का खुलासा हुआ था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।