आपदा प्रबंधन को लेकर NDRF ने किया वृहद अभ्यास, हितधारकों के साथ मिलकर दिखाई राहत और बचाव की तत्परता

वाराणसी। आपदा की स्थिति में बेहतर समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने के उद्देश्य से NDRF (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की 11वीं बटालियन वाराणसी की टीमों ने आज नागरिक सुरक्षा विभाग के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के विभिन्न संवेदनशील जनपदों — वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर एवं भोपाल में वृहद अभ्यास किया।

इस अभ्यास में NDRF द्वारा विभिन्न आपदा परिदृश्यों को ध्यान में रखते हुए राहत एवं बचाव कार्यों की सघन तैयारियों का प्रदर्शन किया गया। टीमों ने “आपदा, सेवा, सदैव, सर्वत्र” की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए यह संदेश दिया कि एनडीआरएफ हर परिस्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

NDRF के उप महानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के दिशा-निर्देशन में आयोजित इस अभ्यास में भाग लेने वाले सभी हितधारकों के बीच समन्वय और संसाधनों के प्रभावी उपयोग पर विशेष ध्यान दिया गया। उन्होंने बताया कि ऐसे अभ्यासों का उद्देश्य केवल एजेंसियों को तैयार करना नहीं, बल्कि आमजन में आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता और दक्षता भी बढ़ाना है।

उप महानिरीक्षक ने यह भी कहा कि आम नागरिक ही आपदा की स्थिति में सबसे ज्यादा प्रभावित होते हैं, इसलिए उन्हें जागरूक बनाना और जोखिम न्यूनीकरण के उपायों से अवगत कराना अत्यंत आवश्यक है। NDRF इस दिशा में स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम, सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम और क्षमता निर्माण जैसे अभियानों के माध्यम से निरंतर कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *