मुंबई।भारत के प्रसारण और डिजिटल मनोरंजन क्षेत्र में आज एक ऐतिहासिक दिन है। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और वॉल्ट Disney कंपनी ने एक बड़े समझौते की घोषणा की है, जिसमें JioCinema, Viacom18, Star India, और Disney के मीडिया बिजनेस को मिलाकर एक संयुक्त उद्यम का गठन किया गया है। यह संयुक्त उद्यम भारतीय टीवी और डिजिटल स्ट्रीमिंग इकोसिस्टम को नए आयाम देने और खेल एवं मनोरंजन क्षेत्र में नए अवसरों को उत्पन्न करने के लिए तैयार है।
रिलायंस ने इस संयुक्त उद्यम में ₹11,500 करोड़ ($1.4 बिलियन) का निवेश किया है, जिससे इसका कुल मूल्यांकन ₹70,352 करोड़ ($8.5 बिलियन) हो गया है। इस समझौते के बाद, इस संयुक्त उद्यम में RIL का 16.34%, Viacom18 का 46.82% और Disney का 36.84% हिस्सा होगा। नीता अंबानी इस संयुक्त उद्यम की चेयरपर्सन होंगी, और उदय शंकर उपाध्यक्ष के रूप में रणनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
इस साझेदारी के अंतर्गत ‘Star’ और ‘Colors’ जैसे प्रतिष्ठित टीवी ब्रांड्स और ‘JioCinema’ तथा ‘Hotstar’ जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म्स को मिलाया जाएगा, जो भारतीय दर्शकों को खेल और मनोरंजन का एक व्यापक चयन प्रदान करेगा। इस समझौते से उपभोक्ताओं को किफायती दरों पर बेहतरीन कंटेंट मिल सकेगा,