Varanasi: जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार(DM) की अध्यक्षता और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की उपस्थिति में शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए गए।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिला स्वास्थ्य समिति ने 45 संविदा चिकित्सकों की नियुक्ति की घोषणा की। ये चिकित्सक शहरी क्षेत्र के चिकित्सालयों में अपनी सेवाएं देंगे। DM ने इन चिकित्सकों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करने का निर्देश दिया, ताकि पारदर्शिता और सामुदायिक भागीदारी सुनिश्चित हो। यह कदम शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण है।

DM ने काशी विद्यापीठ ब्लॉक के कार्यक्रम प्रबंधक की लंबे समय से अनुपस्थिति पर कड़ा रुख अपनाते हुए चेतावनी पत्र जारी करने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में अनुशासन और जवाबदेही को प्राथमिकता देने पर बल दिया।
बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा की गई। DM ने गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण में प्रतिरोधी परिवारों को प्रोत्साहित करने के लिए नागरिक सुरक्षा संगठनों, प्रभावशाली व्यक्तियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय संस्थाओं का सहयोग लेने का निर्देश दिया। हरहुआ, काशी विद्यापीठ, बड़ागांव और शहरी क्षेत्रों में टीकाकरण की उपलब्धि बढ़ाने पर जोर दिया गया।

DM ने जननी सुरक्षा योजना (जेएसवाई) के तहत प्रसव केंद्रों की संख्या बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी लाभार्थियों और आशा कार्यकर्ताओं को शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने का आदेश दिया, ताकि योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा करते हुए DM ने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने और हॉटस्पॉट क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संचालित स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवसों का शत-प्रतिशत पर्यवेक्षण करने की सलाह दी। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्रों पर वजन मशीनों और अन्य आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने को कहा।


मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ. संदीप चौधरी ने पीपीटी के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित सभी कार्यक्रमों की प्रगति और उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। बैठक में सभी राजकीय चिकित्सालयों के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ), डिप्टी सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी, साथ ही डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
