Dolphin Safari: वाराणसी में डॉल्फिन सफारी की शुरुआत, पर्यटक नाव से ले सकेंगे आनन्द

वाराणसी I एक पल के लिए पानी से बाहर आकर गायब हो जाने वाली डॉल्फिन (Dolphin) को देखना अब और भी आसान होगा। वन विभाग अब वाराणसी में टाइगर सफारी की तर्ज पर डॉल्फिन सफारी (Dolphin Safari) शुरू करने जा रहा है। इसमें पर्यटक वन विभाग की नाव से डॉल्फिन का दृश्य देखने के लिए सफारी का आनंद ले सकते हैं। इस सफारी को सफल बनाने के लिए वन विभाग पर्यटन विभाग की मदद भी लेगा।

वन संरक्षक डॉ. रवि सिंह ने बताया कि एक बार में सात पर्यटक आधे घंटे तक नौका से भ्रमण कर सकेंगे। इसके लिए पर्यटकों को रजिस्ट्रेशन करना होगा, और इसके लिए विभाग जल्द ही एक वेबसाइट भी शुरू करेगा। विभाग के अधिकारी पर्यटकों को डॉल्फिन (Dolphin Safari) के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

Dolphin Safari: वाराणसी में डॉल्फिन सफारी की शुरुआत, पर्यटक नाव से ले सकेंगे आनन्द Dolphin Safari: वाराणसी में डॉल्फिन सफारी की शुरुआत, पर्यटक नाव से ले सकेंगे आनन्द

प्रतिदिन तीन से चार बार नाव का संचालन किया जाएगा और एक बार के भ्रमण के लिए समय भी तय किया जाएगा। कैथी से ढकवां गांव के बीच में डॉल्फिन (Dolphin) की संख्या 50 से 60 तक होने का अनुमान है। गंगाजल की गुणवत्ता में सुधार के कारण डॉल्फिन की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और यह मौसम वैज्ञानिकों और डॉल्फिन प्रेमियों के लिए राहत की खबर है।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

इन डॉल्फिनों को दो से तीन मिनट में पानी के ऊपर आकर सांस लेते देखा जा सकता है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, डॉल्फिन (Dolphin)देखने के लिए पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है और इस सफारी की शुरुआत इसके जवाब के रूप में की जा रही है। इन दिनों गंगा में बड़ी डॉल्फिन के साथ उनके बच्चे भी देखे जा रहे हैं। मछुआरों को डॉल्फिन के संरक्षण के बारे में जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि इन्हें बचाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *