Operation Sindoor : भारत ने की पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक, सामने आई डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

Operation Sindoor : भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई सटीक और सुनियोजित कार्रवाई (Operation Sindoor) पर अब अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भी सामने आने लगी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा, “जैसे ही मैं ओवल ऑफिस में दाखिल हुआ, मुझे इस कार्रवाई की जानकारी मिली। मुझे लगता है, कुछ लोगों को पहले से आभास था कि कुछ बड़ा होने वाला है। भारत और पाकिस्तान लंबे समय से टकराव की स्थिति में हैं — यह संघर्ष दशकों और सदियों से जारी है। मैं प्रार्थना करता हूं कि यह जल्द समाप्त हो।”

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

Operation Sindoor : भारतीय दूतावास ने वॉशिंगटन में पेश किए पुख्ता सबूत

भारत के वॉशिंगटन स्थित दूतावास ने अमेरिका को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या कर दी गई थी।

दूतावास के मुताबिक, “भारत के पास ठोस तकनीकी साक्ष्य, चश्मदीदों के बयान और अन्य प्रमाण हैं जो यह साबित करते हैं कि यह हमला पाकिस्तान में सक्रिय आतंकियों की ओर से किया गया था। हमें उम्मीद थी कि पाकिस्तान ऐसे आतंकी संगठनों और उनके नेटवर्क पर कार्रवाई करेगा, लेकिन इसके बजाय उन्होंने हर आरोप से इनकार करते हुए भारत पर ही फर्जी ऑपरेशन के आरोप लगाए।”


‘ऑपरेशन सिंदूर’ की प्रकृति शांत, लक्ष्य आतंक के ठिकाने

भारतीय दूतावास ने आगे बताया कि यह एक सीमित, जिम्मेदार और रणनीतिक ऑपरेशन था। “इस कार्रवाई में न तो किसी पाकिस्तानी आम नागरिक, न ही किसी आर्थिक या सैन्य ठिकाने को निशाना बनाया गया। केवल उन ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनसे भारत पर आतंकी हमले की साजिश रची जा रही थी।”


अजीत डोभाल ने दी अमेरिका को पूरी जानकारी

भारत की इस रणनीतिक प्रतिक्रिया के तुरंत बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने अमेरिका के NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बातचीत कर पूरी जानकारी साझा की।

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *