वाराणसी। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। तस्वीर में युवक दोनों हाथों में पिस्तौल थामे हुए केक काटते नजर आ रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान 21 वर्षीय राजमोहन, पुत्र रामबली, निवासी रमना, थाना लंका के रूप में हुई है। यह घटना राजमोहन के भाई के जन्मदिन के जश्न की है, जिसमें उसके दो रिश्तेदार, जो थाना चितईपुर क्षेत्र के निवासी हैं, शामिल हुए थे। ये रिश्तेदार लाइसेंसी पिस्तौल के मालिक हैं।

राजमोहन ने इन्हीं पिस्तौलों को लेकर तस्वीर खिंचवाई और उसे सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। तस्वीर वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, पिस्तौल के लाइसेंस धारक रिश्तेदारों को थाना लंका बुलाया गया है। पुलिस लाइसेंस की वैधता की जांच कर रही है।
राजमोहन के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 170, 126 और 135 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि लाइसेंसी पिस्तौल मालिकों के खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।