वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के वाणिज्य एवं प्रबंधशास्त्र संकाय के सहायक आचार्य डॉ. धनंजय विश्वकर्मा को 75वें अखिल भारतीय वाणिज्य सम्मेलन में उत्तरी क्षेत्र के कार्यकारिणी सदस्य के रूप में चुना गया है।
यह सम्मेलन 18 से 20 अक्टूबर 2024 के बीच उदयपुर में आयोजित किया गया, जिसमें डॉ. विश्वकर्मा ने चुनाव में 101 मत प्राप्त कर उत्तरी क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि को काशी विद्यापीठ के शैक्षणिक और प्रबंधन क्षेत्र के लिए एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
काशी विद्यापीठ के कुलपति सहित पूरे विद्यापीठ परिवार ने डॉ. विश्वकर्मा को इस सफलता पर हार्दिक बधाई दी। छात्र समुदाय ने भी उनकी सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।