
वाराणसी। सार संस्थान (सोसाइटी फॉर सोशल एक्शन एंड रिसर्च) द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में डॉ. आर. के. ओझा को विशिष्ट सेवा सम्मान (स्पेशल सर्विस अवार्ड) से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उत्तर प्रदेश सरकार की विरासत बनारस पहल के तहत दिया गया।

डॉ. ओझा को यह सम्मान उत्तर प्रदेश के आयुष एवं औषधि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) दया शंकर मिश्रा और उत्तर प्रदेश सरकार में स्टाम्प ,न्यायालय एवं पंजीयन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने प्रदान किया। यह पुरस्कार डॉ. ओझा की सामाजिक सेवा और समाज में उनके उत्कृष्ट योगदान की मान्यता स्वरूप दिया गया।

कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने डॉ. ओझा के योगदान की सराहना की।