नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर होता जा रहा है। इस स्थिति को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी ने सभी प्राइमरी स्कूलों को ऑनलाइन मोड में संचालित करने का आदेश जारी किया है। अगले आदेश तक ये स्कूल ऑनलाइन ही चलेंगे ताकि बच्चों को खराब वायु गुणवत्ता के असर से बचाया जा सके।
गुरुवार को दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 430 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में आता है। इससे एक दिन पहले, बुधवार को यह 349 था। बढ़ते प्रदूषण स्तर पर चिंता व्यक्त करते हुए, दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के तहत पाबंदियां लागू की गई हैं।
मुख्यमंत्री आतिशी, जो शिक्षा विभाग भी देख रही हैं, ने अपने ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, “बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण, दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल अगले आदेश तक ऑनलाइन मोड में चलेंगे।” इसके अलावा, GRAP चरण-3 के तहत निर्माण कार्यों सहित अन्य प्रतिबंध भी लागू कर दिए गए हैं।
गंभीर स्थिति में AQI, कई इलाकों में 400 के ऊपर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, गुरुवार सुबह दिल्ली का औसत AQI 430 तक पहुंच गया, जो गंभीर श्रेणी में है। दिल्ली एनसीआर के अन्य शहरों में भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक बना हुआ है। फरीदाबाद में AQI 284, गुरुग्राम में 309, गाजियाबाद में 375, ग्रेटर नोएडा में 320 और नोएडा में 367 दर्ज किया गया।
दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों का AQI
गुरुवार को दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के ऊपर रहा। इनमें अलीपुर में 420, आनंद विहार में 473, अशोक विहार में 474, आया नगर में 422, बवाना में 455, चांदनी चौक में 407, डॉ करणी सिंह शूटिंग रेंज में 417, द्वारका सेक्टर 8 में 458, IGI एयरपोर्ट में 435, आईटीओ में 434, जहांगीरपुरी में 471, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 408, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 444, और मंदिर मार्ग में 440 AQI दर्ज किया गया।
इसके अतिरिक्त, मुंडका में 407, नजफगढ़ में 457, नरेला में 438, नॉर्थ कैंपस डीयू में 421, एनएसआईटी द्वारका में 425, ओखला फेस 2 में 440, पटपड़गंज में 472, पंजाबी बाग में 459, पूसा में 404, आरके पुरम में 454, रोहिणी में 453, शादीपुर में 427, सिरी फोर्ट में 438, सोनिया विहार में 444, और वजीरपुर में 467 दर्ज किया गया।
AQI स्तर 300-400 के बीच के इलाके
दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में AQI 300-400 के बीच है, जिनमें डीटीयू (398), मथुरा रोड (395), दिलशाद गार्डन (385), लोधी रोड (370), और श्री अरविंदो मार्ग (345) शामिल हैं।
AQI का वर्गीकरण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 0 से 50 तक का AQI अच्छा माना जाता है, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 401 से 500 गंभीर श्रेणी में आता है। यदि AQI 450 से अधिक हो जाता है, तो इसे “गंभीर प्लस” श्रेणी में रखा जाता है।