E-Buses in Varanasi: 50 नई ई-बसें होंगी शामिल, यात्रियों के लिए सफर होगा आसान

वाराणसी I वाराणसी में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वाराणसी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (VSTSL) के बेड़े में 50 नई ई-बसें (E-Buses) शामिल की जाएंगी। अगले महीने से ये नई बसें सिटी ट्रांसपोर्ट के तहत चलने लगेंगी, जिससे शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में लोग ई-बसों से सफर कर सकेंगे।

E-Buses के संचालन के लिए जरूरी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार किया जा चुका है। कैंट स्टेशन पर एक चार्जिंग स्टेशन पहले से ही बनकर तैयार है, जबकि अखरी और मढ़वा में भी चार्जिंग स्टेशन की प्रक्रिया चल रही है। मिर्जामुराद में पहले से ही 50 ई-बसों का चार्जिंग स्टेशन संचालित हो रहा है।

E-Buses in Varanasi: 50 नई ई-बसें होंगी शामिल, यात्रियों के लिए सफर होगा आसान E-Buses in Varanasi: 50 नई ई-बसें होंगी शामिल, यात्रियों के लिए सफर होगा आसान

सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के अधिकारियों ने जानकारी दी कि पहले से चल रही 50 E-Buses के अलावा अब नई 50 बसें भी जुड़ने जा रही हैं। इसके बाद शहर में डीजल बसों की संख्या में कमी आएगी और ई-बसों की संख्या बढ़ेगी, जिससे प्रदूषण में भी कमी आएगी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

सिटी ट्रांसपोर्ट के एमडी परशुराम पांडेय ने बताया कि नए सत्र में 50 नई E-Buses शामिल की जाएंगी और इस संबंध में शासन स्तर पर प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि नगर निगम शेल्टर के लिए स्थान चिह्नित कर रहा है, ताकि बसों के संचालन से यात्रियों को अधिक सुविधा हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *