नोएडा I प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को नोएडा के सेक्टर 105 स्थित एक शानदार बंगले पर छापा मारा, जहां ऑनलाइन पोर्न कंटेंट अपलोड किया जा रहा था। इस छापेमारी में 22 करोड़ रुपये की फॉरेन फंडिंग का पता चला और यह खुलासा हुआ कि इस बंगले में एक एडल्ट वेबकैम स्टूडियो चलाया जा रहा था।

ED की जांच में सामने आया कि उज्जवल किशोर और नीलू श्रीवास्तव द्वारा पांच साल पहले बनाई गई ‘सब-डिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड’ कंपनी पोर्नोग्राफी का रैकेट चला रही थी। फेसबुक और ट्विटर पर विज्ञापन देकर मॉडल्स की भर्ती की जाती थी, जो लाइव कैम पर अश्लील कंटेंट अपलोड करती थीं। इन मॉडल्स को कमाई का 25% हिस्सा मिलता था।

ED की छापेमारी के दौरान कई मॉडल्स को वहां शो करते हुए पाया गया और उनके बयान दर्ज किए गए। ED ने कंपनी के खातों में 15.66 करोड़ रुपये की फॉरेन फंडिंग का पता लगाया, साथ ही नीदरलैंड्स में 7 करोड़ रुपये का एक और खाता पाया।
इस पूरे रैकेट में विदेशी वेबसाइटों से मोटी रकम क्रिप्टो करेंसी के जरिए भारत पहुंच रही थी। ईडी ने विदेशों से भेजे गए पैसों की जांच के बाद यह स्पष्ट किया कि कंपनी और इसके डायरेक्टर्स के अकाउंट्स में 22 करोड़ रुपये से अधिक की राशि मिली है। ED ने मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां की जा सकती हैं।