Varanasi: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ स्थित महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान के विद्यार्थियों का नौ दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण (Educational Tour) मंगलवार को राजस्थान के लिए रवाना हो गया। भ्रमण दल का नेतृत्व संस्थान के निदेशक डॉ. नागेन्द्र कुमार सिंह कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने निदेशक और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल और ज्ञानवर्धक यात्रा की कामना की।
डॉ. सिंह ने बताया कि यह Educational Tour 29 जुलाई से 6 अगस्त 2025 तक आयोजित किया गया है, जिसमें एम.ए. (जे.एम.सी.) द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस शैक्षणिक यात्रा के दौरान विद्यार्थी राजस्थान के प्रमुख नगरों माउंट आबू, जयपुर आदि का दौरा करेंगे। भ्रमण के दौरान वे विभिन्न मीडिया संस्थानों, विश्वविद्यालयों, राज भवनों और ऐतिहासिक स्थलों का अवलोकन करेंगे।

निदेशक ने कहा कि इस प्रकार के Educational Tour का उद्देश्य विद्यार्थियों को कक्षा की पढ़ाई से आगे जाकर पत्रकारिता की व्यावहारिक जानकारी देना है। छात्र-छात्राएं इस दौरान मीडिया हाउसों की कार्यप्रणाली, न्यूजरूम के संचालन, रिपोर्टिंग की तकनीक और डिजिटल मीडिया के उपयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों को प्रत्यक्ष रूप से समझेंगे। साथ ही, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक स्थलों के भ्रमण से उनके सामाजिक और सांस्कृतिक ज्ञान में भी वृद्धि होगी।

छात्र-छात्राओं में इस यात्रा को लेकर उत्साह का माहौल है। उनका मानना है कि यह भ्रमण न केवल शैक्षणिक दृष्टिकोण से लाभकारी है, बल्कि यह भविष्य की पत्रकारिता की दिशा में मार्गदर्शन भी करेगा।