वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के शिक्षाशास्त्र विभाग में मंगलवार को डॉ. घनश्याम सिंह पी.जी. कॉलेज के विद्यार्थियों ने शैक्षणिक भ्रमण किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेंद्र राम ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता के लिए सबसे पहले लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है, लेकिन उचित मार्गदर्शन के अभाव में कई युवा अपना लक्ष्य भटक जाते हैं।
प्रो. सुरेंद्र राम ने कहा कि उच्च शिक्षा का मुख्य उद्देश्य तार्किक और संवेदनशील शिक्षार्थियों को तैयार करना है, ताकि वे समाज की वर्तमान समस्याओं का अध्ययन कर उनका समाधान प्रस्तुत कर सकें। प्रो. शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने छात्रों का ज्ञानवर्धन किया, जबकि डॉ. राखी देब ने शिक्षाशास्त्र विभाग की विस्तृत जानकारी दी। डॉ. दिनेश कुमार ने छात्रों को विभाग में उपलब्ध संसाधनों, पुस्तकालय और प्रयोगशालाओं का निरीक्षण करवाया।
शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व डॉ. घनश्याम सिंह पी.जी. कॉलेज के विभागाध्यक्ष आलोक शाह और अंकिता यादव ने किया। इस अवसर पर विभाग के कई शिक्षक और छात्र मौजूद रहे, जिनमें डॉ. वीणा वादिनि, ज्योत्सना राय, रमेश प्रजापति, डॉ. रचना पाण्डेय, मृदुल पाण्डेय, आशू सिंह, रागिनी, आस्था गुप्ता, संजना, सानिया, आरजू, सोनाली, ऋतु पटेल, गयासुद्दीन, किशन और सौरभ उदय शामिल रहे।