लखनऊ I देशभर में ईद (EID) का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर ईद की नमाज अदा की गई और लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। लखनऊ स्थित ईदगाह पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे और सभी को ईद की शुभकामनाएं दीं।
अखिलेश यादव ने कहा, “मैं हर साल ईद (EID) के अवसर पर ईदगाह आता हूं और सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं। यहां की सेवइयों का स्वाद मुझे सालभर याद रहता है। हमारी धरती हमें धैर्य रखना सिखाती है। जो सभी को साथ लेकर चलता है, वही तरक्की और खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ता है।” इस दौरान ईदगाह पर मौजूद लोगों ने “अखिलेश यादव जिंदाबाद” के नारे लगाए।
EID के इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और पूर्व डिप्टी सीएम व राज्यसभा सदस्य डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश सरकार की ओर से सभी को ईद की बधाई दी।
पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा, “मैं पिछले 27 साल से लगातार ईदगाह पर आकर सभी को ईद की मुबारकबाद देता हूं। आप सभी को ईद की बहुत-बहुत बधाई।”