Eid-ul-Fitr 2025 : देशभर में सोमवार को ईद-उल-फित्र (Eid-ul-Fitr 2025) का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। लखनऊ की ईदगाह में मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष खालिद रशीद फरंगी महली ने रविवार को चांद दिखने की पुष्टि की। उन्होंने ऐलान किया कि देशभर में सोमवार को ईद का जश्न मनाया जाएगा। इससे पहले, सऊदी अरब में 29 मार्च को चांद नजर आया, जिसके बाद वहां रविवार को ईद मनाई गई।
Eid-ul-Fitr 2025 : बाजारों में दिखी जबरदस्त रौनक
ईद (Eid-ul-Fitr 2025) के नजदीक आते ही बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खासतौर पर रेडीमेड कपड़ों और जूतों की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी गई, जिससे बाजारों में व्यापार को जबरदस्त बढ़ावा मिला। वहीं, रमज़ान के आखिरी दिनों को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। मंदिरों और प्रमुख बाजारों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने किया अहम आह्वान
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने ईदगाहों और मस्जिदों के इमामों से खास अपील की है। उन्होंने कहा कि ईद (Eid-ul-Fitr 2025) की नमाज सड़कों और चौराहों पर न पढ़ी जाए। मौलाना ने सुझाव दिया कि भीड़ अधिक होने पर नमाज को अलग-अलग पारियों में आयोजित किया जाए।
उन्होंने कहा कि शरीयत में यह पूरी तरह जायज़ है कि नमाज एक, दो या तीन पारियों में कराई जाए। इसके कई लाभ होंगे—
✔ एम्बुलेंस और अन्य वाहनों की आवाजाही में रुकावट नहीं आएगी।
✔ सामान्य यातायात सुचारू रूप से चलता रहेगा।
✔ किसी को असुविधा नहीं होगी और नमाज भी व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सकेगी।
मौलाना ने जोर देते हुए कहा कि इस्लाम एक सहिष्णु धर्म है, जो मानवता और शांति का संदेश देता है। उन्होंने कहा, “असली मुस्लिम वही होता है, जिसके कार्यों से किसी को नुकसान न पहुंचे।”
ईद खुशी का त्योहार
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उस फैसले का विरोध किया, जिसमें ईद की नमाज के दौरान काली पट्टी बांधने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि ईद खुशी का त्योहार है, जिसे गम के रूप में नहीं मनाया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस फैसले को खारिज करें और ईद को हर्षोल्लास के साथ मनाएं।
उन्होंने कहा कि देश और समाज की बेहतरी के लिए इस पावन अवसर पर अमन-चैन की दुआ मांगनी चाहिए। किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन इस खुशी के त्योहार पर उचित नहीं है।
ईद की तैयारियां पूरी, दुआओं के साथ होगा जश्न
देशभर में ईद की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मस्जिदों और ईदगाहों को सजाया गया है, और लोग नमाज के लिए विशेष तैयारियों में जुटे हैं। इस अवसर पर सभी लोग एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देंगे और मिठाइयां बांटकर खुशियां साझा करेंगे।