वाराणसी I वाराणसी के विशेष न्यायाधीश गंगेस्टर यजुवेन्द्र विक्रम सिंह की अदालत ने 2011 में कैंट थाना क्षेत्र के भक्तिनगर में दो युवकों की हत्या के मामले में आरोपी पूर्व सांसद अतुल राय, सुजीत सिंह बेलवा, अभिषेक सिंह समेत 8 आरोपियों को आरोप सिद्ध न होने पर बरी कर दिया।
यह घटना अप्रैल 2011 की है, जब विनोद और रंजीत की हत्या कर उनके शव को जेसीबी से सड़क खोदवाकर दफन कर दिया गया था। पुलिस को इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब मृतक की मां को झुन्ना पंडित ने बताया कि उसके बेटे की हत्या कर आरोपियों ने शव को जमीन में गाड़ दिया है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। अदालत ने सभी आरोपियों को आरोप सिद्ध न होने के कारण बरी कर दिया है।