वाराणसी। अखरी चौराहे पर यातायात नियमों की अनदेखी और वाहन चालकों की लापरवाही एक बार फिर जानलेवा साबित हुई। मंगलवार सुबह हैप्पी मॉडल स्कूल की बस ने एक बुजुर्ग महिला को टक्कर मार दी, जिसमें उनकी जान चली गई।
मिली जानकारी के अनुसरा, भेटावर की निवासी 60-65 वर्षीय दुलारी देवी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गईं। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें तुरंत सरोज अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद क्षेत्र के निवासियों ने दावा किया कि चौराहे पर बड़ी गाड़ियां अक्सर रॉन्ग साइड से तेज गति में आती हैं, जिससे ऐसे हादसे आम हो गए हैं। लोगों ने पुलिस पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सतर्कता से इन घटनाओं को टाला जा सकता है।
हादसे के चश्मदीद बृजेश कुमार जायसवाल ने बताया कि दुर्घटना पुलिस पिकेट के बेहद करीब हुई। उन्होंने कहा कि दुलारी देवी और उनके पति टीवीएस एक्सल पर सवार थे। सड़क की खराब स्थिति के चलते महिला गिर पड़ीं, उसी समय रॉन्ग साइड से आ रही स्कूल बस ने उन्हें कुचल दिया। इस टक्कर में महिला का दाहिना हाथ और पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
स्थानीय निवासियों ने नाराजगी जाहिर की कि पुलिस पिकेट के पास होते हुए भी रॉन्ग साइड से वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगाई जा रही है। जब इस मुद्दे पर पिकेट पर मौजूद एक पुलिसकर्मी से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि प्राइवेट गाड़ियों पर कार्रवाई करना पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं है।