वाराणसी। कैंट थाना क्षेत्र के वरुणा पुल के पास स्थित एक कार गैराज में काम करने वाले 55 वर्षीय इलेक्ट्रिशियन नजरुल हसन ने आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह उनका शव गैराज के अंदर फंदे से लटका हुआ पाया गया। नजरुल चार पहिया वाहनों के इलेक्ट्रिशियन थे और अविवाहित थे।
जानकारी के अनुसार, नजरुल लंबे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे। शारीरिक कष्ट और मानसिक तनाव से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
घटनास्थल पर कैंट थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।