वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 4 और 5 जनवरी 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। कैम्पस प्लेसमेंट सेल की निदेशक प्रो. शेफाली वर्मा ठकराल ने जानकारी दी कि यह मेला जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित हो रहा है, जिसमें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रमुख कंपनियों को आमंत्रित किया गया है।
इस आयोजन का उद्देश्य है कि बेरोजगार युवाओं को विभिन्न सेक्टर्स में रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान किए जाएं। मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा नौकरी के मौके उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से कंपनियों से जुड़ने का अवसर मिल सके।
इस अवसर पर प्रो. शेफाली ने युवाओं को इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की और कहा कि मेले के दौरान कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ साक्षात्कार एवं अन्य प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।