चौबेपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चेन स्नैचर गिरफ्तार

वाराणसी। वरुणा जोन में गुरुवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले इस बदमाश को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। चौबेपुर पुलिस ने रजवाड़ी हवाई पट्टी के पास बदमाश को रोकने की योजना बनाई थी।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

जैसे ही बदमाश ने खुद को घिरा हुआ पाया, उसने पुलिस टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग की, जिससे एक गोली बदमाश के पैर में लगी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।

घायल बदमाश को हिरासत में लेकर पुलिस ने पहले सीएचसी में प्राथमिक उपचार करवाया, फिर बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजा। घटना की सूचना पाकर एडीसीपी वरुणा सरवणन टी. और एसीपी सारनाथ मौके पर पहुंचे। इस मुठभेड़ में चौबेपुर पुलिस के साथ सारनाथ थाने की टीम भी शामिल रही। आरोपी बहादुर पाल के पास से एक तमंचा, बाइक और मोबाइल बरामद किए गए।

सारनाथ सर्किल में चेन स्नैचिंग की लगातार घटनाओं के बाद पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ शुरू की थी। एसीपी सारनाथ अतुल अंजान त्रिपाठी ने सर्किल के सभी थानों को आरोपियों की तलाश में लगाया था। गुरुवार सुबह चौबेपुर थाना पुलिस और सारनाथ पुलिस अपने-अपने क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी चौबेपुर क्षेत्र में इस शातिर बदमाश के मौजूद होने की खबर मिली।

एसीपी सारनाथ ने दोनों थानों की संयुक्त टीम को बदमाश की घेराबंदी का निर्देश दिया। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया और रजवाड़ी हवाई पट्टी के पास घेर लिया, जिसके बाद पुलिस और बदमाश का आमना-सामना हुआ। आरोपी बहादुर पाल ने पुलिस पर गोली चलाई, तो पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी और वह बाइक सहित गिर पड़ा। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में ले लिया।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी बहादुर पाल ने चौबेपुर और सारनाथ में चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं को अंजाम दिया है। मुठभेड़ की जानकारी मिलते ही एडीसीपी वरुणा सरवणन टी. और एसीपी सारनाथ मौके पर पहुंचे। पुलिस अब उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और इलाज के बाद उसे जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *