बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 12 नक्सली ढेर, दो जवान शहीद

रायपुर: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार नक्सल उन्मूलन अभियान को तेज गति से आगे बढ़ा रही है। लगातार हो रही कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं और सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में बीजापुर जिले के इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें 12 नक्सली मारे गए, जबकि दो जवान शहीद हो गए।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

400 किलोमीटर दूर जंगलों में चला अभियान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह मुठभेड़ राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर बीजापुर के घने जंगलों में हुई। इस अभियान में सीआरपीएफ और डीआरजी के जवान शामिल थे।

मुठभेड़ के दौरान दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल जवानों को हेलिकॉप्टर से रायपुर रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

कैसे हुई मुठभेड़?

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। जैसे ही वे जंगल में पहुंचे, नक्सलियों ने घात लगाकर हमला बोल दिया। जवानों ने तुरंत सटीक जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। इस दौरान 12 नक्सली ढेर कर दिए गए, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं।

पुलिस अधिकारियों का मानना है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और अधिक हो सकती है, क्योंकि इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

Ad 1

नक्सली संगठनों की पहचान जारी, बस्तर अब भी संवेदनशील
अब तक मारे गए नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन आशंका है कि वे माओवादी संगठन CPI (M) से जुड़े हो सकते हैं। बस्तर क्षेत्र को माओवादी गतिविधियों का गढ़ माना जाता है, जहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ होती रहती है।

इससे पहले 1 फरवरी को भी बीजापुर में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया था। इस साल के शुरुआती दो महीनों में ही 62 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं।

सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा एजेंसियां नक्सल प्रभावित इलाकों में दबाव बनाए रखने के लिए लगातार अभियान चला रही हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की बढ़ती तैनाती से नक्सल विरोधी ऑपरेशन और भी सख्त किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *