Jharkhand : झारखंड के बोकारो जिले के लालपनिया क्षेत्र की लुगु पहाड़ियों में सोमवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) और राज्य पुलिस के संयुक्त अभियान में इस मुठभेड़ के दौरान 8 नक्सलियों को मार गिराया गया। ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने मौके से एक एसएलआर और एक इंसास राइफल भी जब्त की है।
CRPF के अधिकारियों के अनुसार, मुठभेड़ में किसी भी जवान को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इलाके में सघन तलाशी अभियान जारी है और बीच-बीच में गोलियों की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं।
पिछले सप्ताह चाईबासा में हुआ था आईईडी धमाका
इससे पहले 12 अप्रैल को झारखंड के चाईबासा जिले में हुए आईईडी विस्फोट में झारखंड (Jharkhand) जगुआर फोर्स का एक जवान शहीद हो गया था, जबकि सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था।
वहीं झारखंड के जरायकेला थाना क्षेत्र में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान भी CRPF के दो जवान घायल हुए थे। दोनों को हेलीकॉप्टर की मदद से रांची स्थित अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया था।