43वां पीएसपीबी : इंटर यूनिट बैडमिंटन टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड

नई दिल्ली : इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड (EIL), एक नवरत्न सीपीएसई, को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि वह त्यागराज स्टेडियम, नई दिल्ली में 43वां पीएसपीबी इंटर यूनिट बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है. यह टूर्नामेंट 19 से 22 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश की प्रमुख ऑयल और गैस कंपनियों के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इन कंपनियों में ओएनजीसी, आईओसीएल, गेल, बीपीसीएल, ऑयल इंडिया, एचपीसीएल, एनआरएल, ईआईएल, आईजीएल और पेट्रोनेट एलएनजी शामिल हैं.

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now
Ad

इस टूर्नामेंट में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे. लक्ष्‍य सेन, अश्विनी पोनप्पा, एच.एस. प्रणय, आदित्‍य जोशी, गुरु साईदत, रुत्विका गड्डे, सौरव वर्मा और के. सतीश जैसे नामचीन खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर बैडमिंटन प्रेमियों के लिए रोमांचक मुकाबलों की सौगात लेकर आएंगे.

तेल और गैस के क्षेत्र में सबसे प्रतिष्ठित खेल आयोजनों में से एक, पीएसपीबी इंटर यूनिट बैडमिंटन टूर्नामेंट, पीएसपीबी सदस्य संगठनों के प्रतिभाशाली शटलरों को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे भाग लेते हैं. यह प्रतियोगिता खेल भावना और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के बीच सौहार्द को बढ़ावा देती है, साथ ही तेल और गैस क्षेत्र की खेल उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करती है.

ईआईएल को इस प्रतिष्ठित आयोजन की मेजबानी करने का गर्व है और वह सभी खिलाड़ियों, अधिकारियों और दर्शकों का स्वागत करने के लिए उत्सुक है, ताकि वे विश्वस्तरीय बैडमिंटन का आनंद उठा सकें.

Ad 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *