Fake News के प्रति जागरूकता हमारी प्राथमिकता: डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह

वाराणसी। महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और नमस्कार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को ‘फेक न्यूज और डिजिटल मीडिया साक्षरता’ (Fake News and Digital Media Literacy) विषय पर संवाद और परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

WhatsApp Channel Join Now
Instagram Profile Join Now

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धात्मक दौर में खबरों की विश्वसनीयता पर गंभीर प्रश्न खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बिना सत्यापन के खबरें साझा की जा रही हैं, जिससे फेक न्यूज की समस्या बढ़ रही है। इसे रोकने और समाज को जागरूक करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है।

Fake News के प्रति जागरूकता हमारी प्राथमिकता: डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह Fake News के प्रति जागरूकता हमारी प्राथमिकता: डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह

कार्यक्रम के दौरान नमस्कार फाउंडेशन के सचिव उत्कर्ष मिश्र ने कहा कि संगठन पूर्वांचल विश्वविद्यालय-महाविद्यालय यात्रा ( Purvanchal University-College Tour ) के माध्यम से Fake News के प्रति जागरूकता अभियान चला रहा है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा में पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापकों और छात्रों से सीधे संवाद स्थापित कर उनका फीडबैक लिया जा रहा है।

Fake News के प्रति जागरूकता हमारी प्राथमिकता: डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह Fake News के प्रति जागरूकता हमारी प्राथमिकता: डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह

इस अवसर पर नमस्कार फाउंडेशन के वाराणसी जिला संयोजक अंकित पांडेय, पूर्वांचल यात्रा संयोजक सूरज गुप्ता, डॉ. वशिष्ठ नारायण सिंह, डॉ. दयानंद, डॉ. संतोष कुमार मिश्र, रामात्मा श्रीवास्तव, डॉ. देवाशीष वर्मा, डॉ. जिनेश कुमार, डॉ. चन्द्रशील पांडेय, देवेन्द्र गिरि, अतुल उपाध्याय, रवि, अभिजित, संतोष, रतन, शिवालिका, हर्षिता, निशा और प्रगति सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *