वाराणसी। चौकाघाट स्थित जिला कारागार में बंद एक कैदी की दिल का दौरा पड़ने से मौत के बाद उसके परिजन गुस्से में आ गए। पंडित दीन दयाल अस्पताल में पुलिस और परिजनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि परिजनों ने एक दरोगा से मारपीट कर दी। परिजनों का कहना है कि दरोगा ने पहले उन्हें पीटा, जिससे उनका गुस्सा और बढ़ गया। फिलहाल, उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।
कैदी की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, दहेज उत्पीड़न के आरोप में जेल में बंद मुकुल जायसवाल (निवासी गोसाईपुर, सेवापुरी, थाना जंसा) की शनिवार सुबह अचानक तबियत बिगड़ी। जेल के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद जब स्थिति गंभीर हो गई तो उसे जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पोस्टमॉर्टम में देरी पर परिजनों का गुस्सा
परिजनों का आरोप है कि शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजने के लिए एंबुलेंस में करीब डेढ़ घंटे की देरी की गई, जिससे उनका गुस्सा और बढ़ गया। इस बीच, पांडेयपुर चौकी प्रभारी आशुतोष पांडेय ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन बातचीत के दौरान आरोप है कि उन्होंने मृतक के एक परिजन को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद, मृतक के भाई अतुल जायसवाल ने दरोगा से हाथापाई की, जिसके बाद स्थिति और बिगड़ गई।
घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और पांडेयपुर, लालपुर और कैंट थाने की पुलिस को मौके पर तैनात किया गया। पुलिस और अधिकारी मामले को शांत करने के प्रयास में लगे हुए हैं।