औरैया I उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में पाता रेलवे स्टेशन के पूर्वी यार्ड के पास एक दर्दनाक घटना घटी। मानसिक रूप से बीमार एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ फरक्का एक्सप्रेस (Farakka Express) के सामने छलांग लगा दी। इस हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज चिचौली में भर्ती कराया गया है।
घर से निकली थी महिला, परिजन कर रहे थे तलाश
यह घटना बुधवार शाम की है, जब नीतू कुशवाहा (29) अपने चार साल की बेटी दिव्यांशी और डेढ़ साल के बेटे लल्ला के साथ घर से निकली और वापस नहीं आई। उनके पति राघवेंद्र सिंह, जो इलेक्ट्रॉनिक सामान के व्यापारी हैं, उनकी तलाश शुरू कर दी। देर रात पाता रेलवे स्टेशन के पास Farakka Express से कटने की सूचना मिली, जिससे परिजनों के होश उड़ गए।

स्पीड कम होने के कारण बच गई महिला की जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, Farakka Express धीमी गति में थी क्योंकि वहां कॉशन लगा हुआ था। इसी वजह से महिला गंभीर रूप से घायल तो हुई, लेकिन उसकी जान बच गई। ट्रेन से कटने के कारण चार साल की दिव्यांशी और डेढ़ साल के लल्ला की मौके पर ही मौत हो गई।
मानसिक बीमारी से जूझ रही थी महिला
घायल महिला के ससुर मान सिंह ने बताया कि नीतू पिछले एक साल से मानसिक बीमारी से ग्रसित थी। अचानक वह बच्चों के साथ घर से निकल गई और यह दर्दनाक घटना हो गई। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिला का इलाज जारी है।